ट्रोलर्स ने उड़ाया आमिर खान का मजाक, कहा- ये ब्लू पैंट वाला बच्चा किसका खो गया

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्मों के लिए काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है। वह फिल्मों के साथ-साथ किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमे उनकी पैंट देखकर लोगों की हंसी छूट रही है और वे कमेंट्स में इसे लेकर सवाल भी करते दिख रहे हैं।

दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के सेट पर वापस लौट आए हैं। यह वीडियो क्लिप इसी फिल्म के सेट का वायरल हुआ है। इस वीडियो में आमिर करीना को शूटिंग के लिए कुछ सीन को लेकर उन्हें बताते नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगों की नजरें आमिर की पैंट पर टिक गईं।

netizens laughing at Aamir Khan pant

वहीं इस वीडियो पर एक ने सवाल किया है और लिखा है, ‘आमिर ने अपनी पैंट सीने पर क्यों पहन रखी है?’ एक ने दोनों ऐक्टर्स की बातचीत को इमैजिन करते हुए लिखा है, ‘आमिर करीना से कह रहे- कॉफी घर में ही फिनिश करिए, सेट पर अपना कॉफी मग लेकर शो ऑफ करने की जरूरत नहीं। करीना ने जवाब में कहा- पहले तो आप अपनी जीन्स कमर पर पहनिए, सीने पर नहीं, इसके बाद इंस्ट्रक्शंस दीजिएगा।’ एक ने कहा- ये ब्लू पैंट वाला बच्चा किसका खो गया है? लोग लगातार आमिर के पैंट का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।

Aamir Khan

वहीं फिल्म की बात करें तो ‘लाव सिंह चड्ढा’ में आमिर खान ‘फॉरेस्ट गंप’ के ऐक्टर और ऑस्कर विनिंग हीरो टॉम हैंक्स के रोल में नजर आएंगे। साल 1994 में आई इस फिल्म में टॉम हैंक्स एक मंदबुद्धि व्यक्ति के रोल में थे, जो अपनी कोशिशों से थकता नहीं और ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिखाता है जिसे देखकर दुनिया हैरान रह जाती है। बताया जाता है कि इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए थे।