कश्मीर में तिरंगे ने बनाया इतिहास, लाल चौक पर फहराया गया झंडा

Pinal Patidar
Published on:

भारत का स्‍वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्‍त को देश भर में हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया जाता है । यह प्रत्‍येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। वहीं जम्‍मू कश्‍मीर में भी स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही हैं। बता दें यहां श्रीनगर के लाल चौक घंटाघर को तिरंगे के रंग की रोशनी से सजाया गया है।

वहीं लालचौक पर तिरंगा फहराने को लेकर हमेशा से विवाद रहा है लेकिन जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद स्थिति काफी अलग हो चुकी हैं। तिरंगे की रोशनी से जगमगाते लाल चौक घंटाघर की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है। इस फोटो को श्रीनगर के मेयर ने शेयर करते हुए लिखा कैप्शन में लिखा, हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर को तिरंगे के रंग से रोशन किया। नई घड़ियां लगा दी गईं और श्रीनगर नगर निगम ने अच्छा काम किया।

वहीं भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने लिखा, वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराने देंगे, मोदी जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया। बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक घंटाघर का भी काफी महत्व हैं। यहां पर 1992 में भाजपा के नेता मुरली मनोहर जोशी ने उस समय के एकता यात्रा के संयोजक नरेंद्र मोदी के साथ तिरंगा फराया था साथ ही मुरली मनोहर जोशी उस समय भाजपा के अध्‍यक्ष थे।