अयोध्या में तिरंगे का अपमान, प्रशासन ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से पहुंचा दिया राष्ट्रध्वज, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल

pallavi_sharma
Published on:

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत 13 अगस्त से हो गई है, जो 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। हर कोई इस अभियान का हिस्सा बनते हुए अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहरा रहा है। तो वहीं, इस बीच रामनगरी अयोध्या जिले से तिरंगे के अपमान का एक मामला भी सामने आया है। जिसका वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

इससे पहले अखिलेश यादव ने बुलंदशहर जिले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘किसी के लिए देश का झंडा मान है और किसी के लिए बेचने का सामान है। भाजपाई हर बात पर दुकान लगाना बंद करें।’ 20-20 रुपए में तिरंगे को बेचने जाने का हापुड़ जिले का एक और वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए भाजपा से पूछा था कि, ‘भाजपा के कार्यालय तिरंगो की दुकान बन गये हैं… भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा?’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस का आजादी की लड़ाई और इसके बाद भी राष्ट्रध्वज और संविधान को स्वीकार न करना क्या कहता है? सत्ता के स्वार्थ और जनता के दबाव में राष्ट्रध्वज को आगे रखकर भाजपा-आरएसएस अपने अतीत के काले पृष्ठों को छिपाने का प्रयास करने में लगी है। अखिलेश ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि लगातार इस तरह की रिपोर्टें आ रही हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है। यह ध्वज जहां करोड़ों भारतीयों के लिए आन-बान शान का प्रतीक है, वहीं भाजपाइयों के लिए यह बेचने का सामान है।

वहीं अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के एक ट्वीट को शेयर किया. इसमें सपा ने तिरंगा को उलटा पकड़े हुए बीजेपी नेता का फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाजपा नेता का फोटो शेयर करते हुए लिखा- भाजपा नेताओं द्वारा लगातार तिरंगे का अपमान किया जा रहा है. उसी क्रम में भाजपा के पूर्व सांसद ने भी उल्टा तिरंगा पकड़ कर अपनी नकली राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया. फोटो से देखा जा सकता है कि इन्हें तिरंगे से प्यार नहीं बल्कि अपने शीर्ष नेताओं की भांति सिर्फ फोटोबाजी का शौक है

 

समाजवादी पार्टी ने एक दिन पहले चित्रकूट बीजेपी अध्यक्ष का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- शर्मनाक! चित्रकूट भाजपा जिलाध्यक्ष के पैरों में पड़ा राष्ट्रध्वज तिरंगा देखिए. ये है भाजपाइयों द्वारा राष्ट्रध्वज के सम्मान के दावों का सच. कहीं भाजपा नेतागण तिरंगे का रंग बदल रहे ,कहीं उल्टा पकड़े हैं