इंदौर : 30 सितंबर शनिवार को इंदौरवासियों के लिए बड़ा दिन होने वाला है। बता दें कि, एक बार फिर मेट्रो का ट्रायल रन किया जाना है। इस बार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस दौरान मौजूद रहेंगे और मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गौरतलब है कि, 14 सितंबर को भी मेट्रो ट्रायल रन किया गया था जो कि 5.9 किलोमीटर का था।
शनिवार को भी एक बार फिर मेट्रो ट्रेन को वायडक्ट से गांधीनगर स्टेशन होते हुए सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जाना है इस बार मेट्रो को देखने के लिए लगभग 10000 लोग मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाले ट्रायल में खुद मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाने के साथ मेट्रो में मौजूद रहेंगे और तय दूरी तक सफर करेंगे।
बता दें कि, गांधीनगर डिपो में तैयार किए डोम में छह हजार लोगों के देखने की व्यवस्था की गई है। इतना नहीं फूलों से इसे सजाया भी गया है। इस दौरान सीएम उज्जैन महाकाल मंदिर तक भविष्य में बनाए जाने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की भी घोषणा करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल मेट्रो का ट्रायल रन किया जा रहा है।
लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले साल 2024 में लोगों के लिए भी इसे पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल रन में मेट्रो की स्पीड 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। लेकिन जब मेट्रो को पूर्ण रूप से लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा जब इसकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी। शनिवार को होने वाले मेट्रो ट्रायल रन का एमडी मनीष सिंह ने भी तैयारी का निरीक्षण किया।