Site icon Ghamasan News

Flipkart के प्रचार का अनोखा तरीका,‘आलसी, कमबख्त और बेवकूफ पति’, विरोध होने पर उठाया ये बड़ा कदम

Flipkart के प्रचार का अनोखा तरीका,‘आलसी, कमबख्त और बेवकूफ पति’, विरोध होने पर उठाया ये बड़ा कदम

अपने एडवर्टाइजमेंट के लिए ई कॉमर्स साइट Flipkart नए-नए तरीके अपनाती है। महिलाओं के प्रोडक्ट पर लगी सेल के प्रचार के लिए इसी कड़ी में हाल ही में उसने साइट पर एक वीडियो पोस्ट की। वीडियो में महिला एक ट्रक भरकर हैंडबैग मंगवा लेती है। वीडियो में इतनी अधिक संख्या में बैग को छिपाने के लिए कई तरीके बताए जाते हैं, जिसमें पति को ‘आलसी, कमबख्त और बेवकूफ पति’ कहकर संबोधित किया जाता है।

National Council for Men affairs ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो पर आपत्ति जताई। हालांकि इसके बाद ई कॉमर्स साइट ने वीडियो तो हटा दिया। मगर आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इसे आलोचना झेलनी पड़ रही है। वीडियो पर खेद जताते हुए Flipkart ने आगे ऐसा नहीं करने की बात कही है। जबकि काउंसिल ने इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की वीडियो का क्या औचित्य हुआ?

 

Exit mobile version