सोने के दामों में जबरदस्त वृद्धि, चांदी पड़ी फीकी, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold /Silver Price Today 07 October 2023 : इंदौर सराफा मार्केट में आए दिन एक के बाद एक बड़े त्यौहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए एक बार फिर गोल्ड के दामों में वृद्धि कर दी गई हैं। साथ ही अब कुछ ही दिन बाकी हैं जब सबसे बड़े त्यौहार नवरात्रि का आगाज होने वाला हैं। वहीं इस दौरान अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गोल्ड की शॉपिंग तो बनती ही हैं। इसलिए बने रहें हमारे साथ गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के साथ अंत तक। जहां एक तरफ क्योंकि आज सराफा मार्केट में व्यापारी सप्ताह के छठे दिन सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा हैं, तो वहीं चांदी काफी नीचे गिर गई हैं।

वहीं आप सिल्वर खरीदने की योजना में हैं तो आपके पास एक बड़ा सुनहरा मौका हैं। जिसके चलते आपको इसमें निवेश करने का शानदार लाभ भी मिल सकता हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ एक सप्ताह से निरंतर गोल्ड और सिल्वर के दामों में मंदी देखी जा रही थी तो वहीं आज सोने में फिर से उछाल देखने को मिला हैं।

इसी के साथ आज कारोबारी हफ्ते के पांचवे दिन यानी शुक्रवार को सोने में तेजी एवं चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं वृद्धि के साथ गोल्ड का दाम 100 रूपए के ऊपर बढ़ गया हैं। वहीं आज चांदी में 500 रूपए की जोरदार गिरावट देखी जा रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गोल्ड 52,900 हजार के पार चला गया हैं, तो चांदी 70000 हजार रुपए चल रहा हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। वहीं शनिवार यानी आज 07 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 52,800/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 52,650/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 52,400/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 52,950/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज शनिवार को कारोबारी सप्ताह के छठे दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 57,280/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 57,590/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 57,230/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 57,650/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

वहीं आज 07 अक्टूबर यानी शनिवार को बात करें सिल्वर के दाम की तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 70,700/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 73,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 73,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 70,600 /- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सटीक जानकारी

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड