रितिक,दीपिका स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का जबरदस्त क्रेज, पहले दिन हॉउसफुल हुए थिएटर्स

Suruchi
Published on:

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर देश भर में आज रिलीज हो चुकी है.फिल्म को लेकर देशभर के थिएटर्स के बाहर फैंस की भीड़ जमा है. फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं .बता दें पहली बार ऋतिक और दीपिका को एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहें हैं.

आपको बता दें फाइटर की अडवांस बुकिंग की बात करें तो रिलीज़ से पहले देशभर में इसकी करीब तीन लाख टिकटें बिक चुकी थीं. आनलाइन टिकट सेल करने वाली वेबसाइत के मुताबिक इंडिया में फिल्म की 2.7 लाख से ज़्यादा टिकटों की अडवांस बुकिंग हो चुकी थी. इसमें फिल्म के 2d, 3d, आईमैक्स 3d, 4dx 3d वर्ज़न के टिकट भी शामिल है. इससे फिल्म ने 9 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

इससे पहले शाहरूख खान अभिनय फिल्म पठान ने जबरदस्त ओपनिंग दी थी । रनवीर कपूर स्टारर एनीमल ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे और भारत में 500 करोड़ से अधिक की कमाई की थी । एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म फाइटर पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.

फाइटर में दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रौशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फाइटर के बाद दीपिका सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म इंटर्न के हिंदी रीमेक की शूटिंग भी शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे.