घर में लगे पेड़-पौधे बदल सकते है आपका जीवन

Share on:

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ लोग अपने घर के बहार और छत पर एक बगीचा बनाते है बहुत से लोग इसे शोक के लिए करते है लेकिन असल जिंदगी में घर में पेड़ पौधे लगाने से आपके घर में सकरात्मत्क ऊर्जा का संचार होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है। लेकिन वास्तु के अनुसार हर चीज़ का एक स्थान सिमित होता है, और हर वास्तु की एक दिशा भी होती है ऐसा ही कुछ पेड़ पौधों के लिए भी होता है। जिसके अनुसार घर का गार्डन यानी बगीचा भी वास्तु के अनुसार होना चाहिए जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति हो।

वास्तु शास्त्र के अनुसार हर वास्तु का एक स्थान व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है उसी तरह घर में बनाए गए बगीचे का वास्तु भी व्यक्ति के जीवन को उसी तरह प्रभावित करता है। वास्तु नियमों के आधार पर निर्मित बगीचे से न सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है बल्कि जीवन में आर्थिक समृद्धि भी आती है। घर में बगीचे की जगह उतर और पूर्व की दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।

घर में पौधे लगाने के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशाएं सर्वोत्तम नहीं होती है लेकिन यदि आपके पास कोई और विकल्प नहीं है तो गमलों में पौधे ऊगा सकते है।

अगर आपके घर का बगीचा उत्तर दिशा में है तो ये करियर के लिए नए अवसर और समृद्धि प्रदान करता है।

तुलसी के पौधे की म्हणता पौराणिक कथाओ में सुनने को मिलती है और उत्तर दिशा में गार्डन में यदि तुलसी का पौधा लगाएं तो बेहद शुभ माना जाता है।

घर में भूल कर भी कांटे दार यानि केक्ट्स के पौधे को न लगाये अपने घर की उत्तर दिशा में छोटे-छोटे पौधे लगाने चाहिए जो कांटेदार ना हों।