जीवन को सुरक्षित रखने के लिये वृक्षारोपण है जरुरी- उच्च शिक्षा मंत्री

Akanksha
Published on:

उज्जैन 08 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार 8 अगस्त को प्रात: मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया और उपस्थितों से कहा कि हमारे जीवन को सुरक्षित रखने और प्रकृति के शुद्ध वातावरण निर्माण के लिये प्रत्येक व्यक्तियों को वृक्षारोपण करना चाहिये। पौधारोपण के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी प्रत्येक व्यक्ति की होना चाहिये, ताकि रोपा गया पौधा भविष्य में बड़ा होकर हमें फल, छांव आदि दे सके। पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के उद्देश्य से हर व्यक्ति को सघन वृक्षारोपण करना चाहिये। वृक्षारोपण कार्यक्रम गेल इंडिया लिमिटेड खेड़ा एवं नगर निगम उज्जैन के सौजन्य से किया गया।