Travel: मार्च में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें अपनी सूचि में शामिल

Meghraj
Published on:

सर्द का मौसम जा रहा है और गर्मी का आगमन हो रहा है यानी फरवरी माह बीत चूका है और मार्च आ चूका है। वसंत ऋतू को साल का सबसे बेहतर मौसमों में से एक माना जाता है। इस वक़्त न ज्यादा गर्मी न ज्यादा सर्द हवा और न ही कोई बारिश या आंधी-तूफ़ान। अगर आप इस खूबसूरत मौसम में अपने कामकाज से ब्रेक लेकर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हों, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

मार्च के इस माह में हमारे देश में कई ऐसी सुन्दर और खूबसूरत प्लेसेस है, जहां हम खुद को दुनिया के तनाव से दूर रखकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है। आइए जानते है भारत में आप मार्च के माह में कहाँ-कहाँ घूमने जा सकते है।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह पश्चिम बंगाल में स्तिथ है। यहां की ऊँची-ऊँची पहाड़ियां, पहाड़ों से गिरते झरने सैलानियों के लिए मार्च में सबसे बेहतर स्थानों में से एक है।

गोवा

मार्च में घूमने का प्लान है, तो अपनी सूचि में गोवा को जरूर जोड़े। यहां भारत के सबसे सुन्दर बीच है। दिन तो खूबसूरत है ही यहां का नाईट कल्चर भी काफी लोकप्रिय है। मानसून का मौसम शुरू होने से पहले मार्च यात्रा करने का एक अच्छा समय है, जब आसमान साफ़ होता है और तापमान भी आरामदायक होता है।

राजस्थान

आप सोच रहे है कि इस बढ़ते तापमान के मौसम में राजस्थान कौन जाता है। मगर, मार्च के महीने में राजस्थान का तापमान बेहद मनोहर होता है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कुम्भलगढ़, रणथम्बोर ये देश के उन शहरों में से एक है, जिन्होने खुद में भारत की संस्कृति और एतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है।