नई दिल्ली। तमिलनाडु के नीलगिरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ दरअसल, यहां एक सात वर्षीय हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि, यहां अवैध बिजली के बाड़ छूने की वजह से करंट लगने से हाथी की मौत हो गई। यह बिजली का बाड़ जंगल की जमीन के पास लगा हुआ था। यह घटना वर्ल्ड एलिफेंट डे के दिन सामने आई है। हालांकि, इलाके में खेती करने वाले किसानों को सौर ऊर्जा संचालित बिजली की बाड़ के साथ जमीन को कवर करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन शख्स ने कथित तौर पर अपने घर के कनेक्शन से हाई वोल्टेज बिजली का इस्तेमाल किया था।
दरअसल, गुरुवार की सुबह सात हाथियों के एक झुंड ने इलाके को पार करने की कोशिश की थी। इस दौरान एक हाथी के बच्चे ने अपनी सूंड से बाड़ को छू लिया। जिसके बाद बिजली का झटका लगने से हाथी की तुरंत मौके पर मौत हो गई। वही घटना के बाद घटनास्थल पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पाया कि बिजली की बाड़ छूने के चलते हाथी की मौत हो गई है। साथ ही अब इस मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और दोषी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी कई हाथी बिजली के बाड़ों की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।