बड़ा झटका! ट्रेन का किराया 50 रुपये तक बढ़ा..

Share on:

नई दिल्ली : अक्सर आपने देखा होगा कई लोग गर्मी के दिनों में बाहर घूमने की योजना बनाते है और ट्रेन के सफर को ज्यादा अच्छा मानते है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से जाने का कही टूर बना रहे है तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है। जी हां, दरअसल रेलवे(railway) ट्रेनों के किराए में इजाफा करने जा रही है जो कि 10 रूपये या 20 रुपये नहीं बल्कि पूरे 50 रुपये होगा।

Must Read : दिल्ली : प्राकृतिक खेती पर मास्टर प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ – मंत्री तोमर

जानकरी के मुताबिक जो ट्रेन डीजल से चलती है, तो उनके किराए में बढ़ोत्तरी की जा रही है, क्योंकि आपने देखा होगा इन दिनों पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में जो यात्री डीजल से चलने वाली ट्रेनों से लम्बा सफर करेंगे उनकी जेब पर असर पड़ेगा।

Must Read : जन विरोध के आगे झुका जिला प्रशासन, नई जगह खुली दो दुकानें बंद कराना पड़ी

आपको बता दे कि रेलवे बोर्ड द्वारा इन गाड़ियों के किराए में हाइड्रोकॉर्बन सरचार्ज (HCS) या डीजल सरचार्ज लगाने की योजना बनाई जा रही है, जिसके चलते किराया बढ़ाया जा रहा है। तो आइये जानते है किस ट्रेन के किराये में होगी कितनी वृद्धि..

1. AC क्लास – 50 रुपये
2. स्लीपर क्लास – 25 रुपये
3. जनरल क्लास – 10 रुपये

नोट- यह वृद्धि 15 अप्रैल से होना है इसके अलावा यह सूचि हर तीन महीने में संशोधन के साथ जारी की जाएगी।