इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आज रामनवमी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हुए हादसे को गंभीर और चिंताजनक बताया है । उन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारजनों के प्रति अपनी भावना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी का भी निर्धारण किया जाना चाहिए।
जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर किए गए अतिक्रमण हटाने में निगम के अधिकारियों के द्वारा जो लापरवाही बरती गई उसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है । शुक्ला ने कहा कि इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारजनों को राज्य सरकार की ओर से एक – एक रुपए की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए। इस घटना की जांच करने के साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आगे से कभी भी किसी भी कार्यक्रम में इस तरह की घटना नहीं हो।
Also Read : महापौर भार्गव ने निगम के गांधी हॉल में आयोजित स्वच्छता मशाल मार्च एवं अन्य कार्यक्रम किए निरस्त