Sidhi Road Accident : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मझोली थाना क्षेत्र के छुई गांव में एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है। तेज रफ्तार बोलेरो कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि, इस भीषण हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद मझोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने बोलेरो कार को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।