पटना में दर्दनाक हादसा, गंगा नदी में जीप गिरने से 9 लोगों की मौत

Mohit
Published on:

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पैसेंजर से भरी हुई एक जीप पीपा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गई है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब 9 से लोगों की मौत हो गई है.पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं और तीन लोगों को बचा लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मृतकों में 6 लोग छपरा के और 3 भोजपुर के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह घटना घटी है, वहां पर चढ़ाव है. उसी जगह पर पीपा पुल जर्जर भी है. हालांकि प्रशासन ने हादसे का कारण गाड़ी के संतुलन बिगड़ने को बताया है. प्रशासन के अनुसार इसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है. हादसे के बाद से अभी भी कुछ लोग लापता हैं, जिसकी तलाश स्थानीय लोग कर रहे हैं. प्रशासन भी मौके पर है.