महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, बस में लगी भीषण आग, 26 यात्रियों की जलकर मौत

ashish_ghamasan
Published on:

बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक बस में आग लगने से 26 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बस जब समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बुलढाणा के पास थी तभी बस पलट गई और इसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग में फंसकर 26 यात्रियों की मौत हो गई।

शिंदे सरकार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। बुलढाना के एडीएम ने बताया कि बुलढाना बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। बस में कुल 33 लोग सवार थे। जिसमे से 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read – MP Patwari Result 2023 : एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करें कट ऑफ

हादसे के समय सभी सो रहे थे। जब आग लगी तो यह लोग संभल नहीं पाए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई इसके बाद बस में आग लग गई। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के दौरान डीजल सड़क पर फैल गया। डीजल फैलने के कारण ही बस में आग लग गई।