हिमाचल प्रदेश : सिरमौर जिले में आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसके बाद खुशियों का माहौल मौत के मातम में बदल गया। दरअसल, सोमवार को सिरमौर जिले में बारातियों से भरी कार गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।
जानकारी देते हुए पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया जो पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है। हादसा इतना भीषण था कि अधिकतर यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हमने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता और घायलों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। https://t.co/Y41Plu9QzH
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) June 28, 2021
बताया जा रहा है तेज रफ्तार के चलते पशोग नामक एक जगह पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।