हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, बारातियों की कार खाई में गिरने से 9 की मौत

Shivani Rathore
Published on:

हिमाचल प्रदेश : सिरमौर जिले में आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसके बाद खुशियों का माहौल मौत के मातम में बदल गया। दरअसल, सोमवार को सिरमौर जिले में बारातियों से भरी कार गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

जानकारी देते हुए पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया जो पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है। हादसा इतना भीषण था कि अधिकतर यात्रियों ने घटनास्‍थल पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है तेज रफ्तार के चलते पशोग नामक एक जगह पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क से उतर कर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।