अनूपपुर : मंगलवार दोपहर, अनूपपुर जिले के अंतर्गत चटुवा गांव में एक भयानक हादसा हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब गांव के कुंवर सिंह बैगा के घर में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर 12:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी और आम के पेड़ के नीचे बैठे 38 वर्षीय रंजीत सिंह पिता कुंवर सिंह परस्ते और 19 वर्षीय उमेश बैगा पिता ऐतू बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में 45 वर्षीय महिला विस्मतिया बैगा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। इस हादसे से गांव में हड़कंप मच गया। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल लोग खुशियां मना रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने माहौल को गमगीन कर दिया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने की कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही सरई पुलिस चौकी प्रभारी पीएस बघेल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों का पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया।