नई दिल्ली। परेशानियां कभी बता कर नहीं आती और जब ये परेशानियां आती है तब किसी को दुःख तो कभी किसी को सीख दे जाती है। लेकिन कभी कभी ये परेशानियां जान भी ले जाती है। जी हां, अगर आपको विश्वास न हो रहा हो तो आपको बता दें कि, परेशानी में डूबे एक परिवार ने अपनी ही जान ले ली। यह मामला केरल (Kerala) का है जहां एक परिवार के चार लोगों ने परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शनिवार यानी आज का ही बताया जा रहा है।
ALSO READ: World Aplastic Anemia Day: शहर में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने निकल पड़ा एनीमिया रथ
बताया जा रहा है कि घरेलू समस्याओं से तंग (fed up with domestic problems) आकर इतना बड़ा कदम उठाया। साथ ही पुलिस का कहना है कि परिवार के 4 लोग यहां भरतपुझा नदी में कूद गए। जिसके बाद से ही इस मामले की जाँच में पुलिस लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के चार लोगों ने भरतपुझा नदी में छलांग लगा दी है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन वहां पहुंची और मामले का जायजा लिया।
ALSO READ: MP Weather Update: प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ गिरे ओले
साथ ही पुलिस टीम ने दो लोगों और उनके दो बच्चों के शव नदी से निकाले है। साथ ही पुलिस ने बताया कि, इन लोगों ने अपने कुछ रिश्तेदारों से कहा था कि वे आत्महत्या करने जा रहे हैं। वहीं एक परिजन को घर में भी सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट (Suicide note) में उस जगह का भी उल्लेख किया गया है, जहां चारों आत्महत्या करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, आत्महत्या करने वाले इन लोगों के जूते और कपड़े नदी के किनारे पड़े थे। साथ ही पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।