इंदौर में आवागमन होगा सुगम, बाणगंगा ब्रिज सांवेर रोड का होगा चौड़ीकरण

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रातकाल सफाई व्यवस्था विकास कार्य आदि के निरीक्षण के दौरान आज दीपमाला ढाबा चौराहा सांवेर रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा चौराहे चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए गए। चौराहे के आसपास लगे इलेक्ट्रिक पोल तथा बाधाएं शिफ्टिंग के निर्देश दिए गए इसके साथ ही सांवेर रोड की ओर ब्रिज से उतरने पर ब्रिज के पास लेफ्ट टर्न को आवगम्न सुगम बनाने हेतु चौड़ा करने के भी निर्देश दिए गए।

आयुक्त वर्मा द्वारा जोनक्रमांक 17 की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सीएसआई द्वारा हाजरी सेंटर नहीं होने की जानकारी देने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय को जोन क्रमांक 17 में प्रत्येक वार्ड के आधार पर हाजरी सेंटर निर्माण करने के बनाने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ,अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, यातायात प्रभारी वैभव देवलासे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे