ट्रैफिक सुरक्षा

Akanksha
Published on:

-धैर्यशील येवले इंदौर

रोड पर हमेशा बाएं चलना
जब चलाओ बाइक स्कूटर
हेलमेट अवश्य पहनना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना

18 वर्ष से कम बच्चों को
वाहन चलाने न देना
जब चलाओ मोटर कार
सीट बेल्ट लगाना न भूलना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना

लाल पर रुको
पिले पर देखो
हरे पर है चलना
संकेतो का ध्यान रखना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना

बच्चे, वृद्ध और दिव्यांग
कर रहे हो जब रोड पार
कर धीमा वाहन रोक देना
फायर और एबुलेंस के लिए
शीघ्र रास्ता छोड़ देना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना

फुटपाथ पर पैदल चलना
नशे में वाहन न चलाना
जीवन ये अनमोल है
आप देश का  हो गहना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना
ओ भैया ओ बहना
ट्रैफिक नियम पालन करना ।