NSE पर शुरू हुई ट्रेडिंग, करीब 4 घंटे बंद रहा शेयर मार्किट, वित्त मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Akanksha
Published on:
share market down

मुंबई। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग सुबह 11.40 बजे से रोक दिया गया था, जिसके बाद अब करीब 4 घंटे बाद ट्रेडिंग फिर से चालू हो गई है। दोबारा 3.30 बजे ट्रेडिंग शुरू की गई है और शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी। हालांकि अभी तक एनएसई की तरफ से तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

अब सरकार को सेबी की तरफ से रिपोर्ट दी जाएगी। क्योंकि NSE को SEBI रेगुलेट करती है। साथ ही SEBI और NSE के अधिकारियों के बीच भी इस मामले को लेकर बातचीत चल रही है। दरअसल, ट्रेडिंग रुकने से निवेशक चिंतित थे। इसकी वजह ये है कि कल महीने का आखिरी गुरुवार है और एक्सपाइरी है। एक्सपाइरी से एक दिन पहले बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त होते हैं। लेकिन आज ट्रेडिंग थमने से हर कोई NSE की तरफ देख रहे हैं।

वहीं ब्रोकिंग कंपनी Zerodha ने ट्ववीट कर बताया था कि Nifty 50, Nifty Bank और अन्य सूचकांक पर लाइव टिक्स नहीं मिल रहे हैं। जिसके बाद NSE India ने भी ट्वीट कर बताया कि, ‘हम सिस्टम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 पर ट्रेडिंग रोक दी गई थी। जैसे ही तकनीकी गड़बड़ी दूर होती है हम दोबारा ट्रेडिंग शुरू करेंगे।’