मुंबई। स्पॉट निफ्टी और बैंक निफ्टी इन्डेक्स में लाइव प्राइस कोट में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज यानी बुधवार को ट्रेडिंग रुक गई। वहीं डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म ज़ीरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म पर कहा कि, “सभी ब्रोकरों के लिए NSE इन्डेक्सों (निफ्टी 50, निफ्टी बैंक तथा अन्य) के लाइव टिक्स में कोई गड़बड़ी है… हम NSE से इसे ठीक कराने के लिए संपर्क में हैं…” इस बीच, BSE सेंसेक्स के लाइव प्राइस कोट सामान्य तरीके से अपडेट हो रहे हैं।
एनएसई ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि, NSE के पास दो सर्विस प्रोवाइडरों के कई टेलीकॉम लिंक हैं, ताकि पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। दोनों सर्विस प्रोवाइडरों की ओर से हमें सूचना मिली है कि उनके लिंक्स में दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से NSE के सिस्टम पर असर पड़ा है। हम सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
We are working on restoring the systems as soon as possible. In view of the above, all the segments have been closed at 11:40 and will be restored as soon as issue is resolved.
— NSE India (@NSEIndia) February 24, 2021
इसे देखते हुए, सभी सेगमेंट 11:40 बजे बंद कर दिए गए हैं, और दिक्कत के सुलझते ही उन्हें फिर बहाल कर दिया जाएगा।
आपको बता दे कि, निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले बंद की तुलना में 113 अंक ऊपर 14,820 पर अटक गया है, तथा निफ्टी बैंक सुबह 10:15 बजे से 1.45 प्रतिशत के उछाल के साथ 35,626.60 पर ही बना हुआ है। वहीं अब निफ्टी और निफ्टी बैंक फ्यूचर के दान सामान्य रूप से अपडेट हो रहे हैं। NSE द्वारा जुटाए जाने वाले सभी 11 सेक्टरों के लाइव प्राइस कोट भी तकनीकी गड़बड़ी के चलते NSE में अपडेट नहीं हो रहे हैं।