मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला! क्या सीएम शिवराज की नैया को पार लगाएगी लाडली बहना?

Share on:

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिनमें कई सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है।

इस बार विधानसभा चुनाव राज्य नहीं बल्कि केंद्र सरकार के इशारों पर होने वाला है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर रखी है और आपको बता दे कि अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है। इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए रहा उतनी आसान नहीं है जितनी बार सोच रही है।

क्योंकि कांग्रेस पार्टी भी इस बार कमर कस के मैदान में उतर चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आए दिन लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और बड़े-बड़े बड़े करते हुए नजर आ रहे हैं इन सब के बीच अभी कुछ ही महीनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाते हैं इस योजना का लाभ प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं ले रही हैऔर अभी कल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन की योजना को बढ़ाने का ऐलान किया है।

अब अक्टूबर के महीने से लाडली बहनों के खाते में 1000 नहीं बल्कि 1250 रुपए डाले जाएंगे तो इस बार माना जा रहा है कि लाडली बहनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नैया को पर लगा सकती है।

वहीं कॉन्ग्रेस पार्टी ने भी एलान किया है कि यदि हमारे सरकार बनी है तो हम महिलाओं को हर महीने ₹1500 महीना देंगे और गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में खड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही बढ़िया पार्टियों ने बड़े-बड़े ऐलान कर दिए हैं कुछ ही महीना में पता चलेगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना उनके कितने कम आती है।