इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 26 उम्मीदवार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर 25 अप्रैल, 2024। इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। अंतिम दिन 14 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इनमें से तीन उम्मीदवार पूर्व में भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अंतिम दिन 11 नए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये। इस तरह इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 26 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं।

नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आज श्री अक्षय बम (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री मुदित चौरसिया (निर्दलीय), श्री शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस), श्री दिलीप ठक्कर (निर्दलीय), श्री अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी), श्री संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी), श्री अंकित गुप्ता (निर्दलीय), श्री विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए), श्री मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय), श्री सुनील तिवारी (निर्दलीय), श्री पंकज रमेश (निर्दलीय) तथा श्री जयदेव परमार (निर्दलीय) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। इनमें श्री अक्षय बम, श्री शंकर लालवानी तथा श्री संजय सोलंकी पूर्व में भी नाम निर्देशन पत्र जमा कर चुके है। इस तरह आज नए 11 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए है। इंदौर संसदीय क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए है।

प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को होगा। अभ्यर्थी 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 13 मई (सोमवार) को मतदान होगा और 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी।