भाजपा नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद अब नेता-राजनेता भी इसकी चपेट में आने लगे है। हाल ही में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर देकर बुलवाया और अपना कोरोना टेस्ट कराया।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है। ट्वीट में उमा भारती ने लिखा कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे तीन दिन से हल्का बुखार था।

https://twitter.com/umasribharti/status/1309935651664478209

एक अन्य ट्वीट करते हुए उमा भारती ने लिखा कि, मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारनटीन हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराउंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।

https://twitter.com/umasribharti/status/1309935657452597248

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो, उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें।