भाई के जन्मदिन पर बहन का तोहफा, स्टूडेंट्स के लिए 25 लाख की स्कॉलरशिप का गिफ्ट

Share on:

आज बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 35 वां जन्मदिन है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी यादों में फैंस लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीँ कई फैंस उन्हें याद कर भावुक भी हो रहे हैं। ऐसे में हाल ही में सुशांत सिंह की बहन ने फैंस के लिए एक अच्छी खबर शेयर की है। बताया जा रहा है कि श्वेता सिंह ने बर्कले में स्थित यूनिवर्सिटी और कैलिफोर्निया में सुशांत के नाम पर एक मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की शुरुआत की है।

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1351995269127147520

इसको लेकर उन्होंने बताया है कि ये सुशांत के उन कुछ सपनों में से एक था जिसे वो हमेशा पूरा करना चाहता था। इसको लेकर श्वेता ने एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें स्कॉलरशिप के बारे में बताया गया है। बात दे, जिनमें से एक में सुशांत की इंस्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट है जबकि दूसरी में एक वेबसाइट पर प्रकाशित हुई खबर जिसमें सुशांत मेमोरियल फंड के बारे में बताया गया है।

ट्वीट में लिखा है कि मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर उसके सपनों में से एक को पूरा करने के लिए हमने एक कदम बढ़ाया है। सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड जिसकी कीमत 35 हजार डॉलर (25 लाख रुपये) है, इसे सुशांत डे के मौके पर बर्कले की यूनिवर्सिटी और कैलिफोर्निया में तैयार कर दिया गया है। उन्होंने सुशांत की इंस्टा पोस्ट का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें सुशांत ने लिखा था, मैं एक ऐसा माहौल बनाने की कल्पना करता हूं जहां भारत व अन्य जगहों के बच्चे मुफ्त में रिलेवेंट और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने चुनाव की स्किल्स को सीख सकें।