देश में निवेश की अपार संभावना, दुनिया में भारत बन सकता है इसका प्रमुख केंद्र : सीतारमण

Share on:

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत में निवेश के मामले में दुनिया में सिरमौर बनने की क्षमता है. वित्तर मंत्री के मुताबिक़, हमारा देश आगामी समय में दुनिया के लिए निवेश के मामले में प्रमुख केंद्र या हॉटस्पॉट बन सकता है.

सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि, भारत को दुनिया में निवेश के केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए इसके लिए भारत सरकार काम कर रही है.

इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीतारमण ने सरकार की सुधारों के बारे में भी बात की और उन्होंने कहा कि जल्द ही सुधारों पर काम किउया जाएगा. वहीं सुधारों में तेजी कायम रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि सुधारों को जल्द से जल्द हल करने के लिए बड़े स्टार पर कदम उठाये जा रहे हैं.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री दुवारा ओतए जा रहे क़दमों को सराहते हुए कहा था कि उनके द्वारा की गई घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं और उनसे अर्थव्यवस्था में सुधर होगा. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया था कि, ”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं जिनसे उपभोक्ता व्यय और धारणा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजीगत व्यय को भी बढ़ावा मिलेगा. इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा.”