कंगना के मुंबई पहुंचते ही इस तरह दिखा शिवसैनिकों का रवैया, देखें तस्वीरें

Share on:

कंगना रनौत हाल ही में मुंबई पहुंच गई है। वहीं इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके समर्थन और विरोध के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अब ये देखना है कि कंगना को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जा सकता है या नहीं। आपको बता दे, जैसे ही कंगना मुंबई पहुंची उन्हे Y+ स‍िक्‍योरिटी के बीच लाया गया। वह सीधा अपने घर पहुंचेंगी। जब कंगना मुंबई आई तब करणी सेना से लेकर आरपीआई तक के लोग यहां नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1303613385263570944

साथ ही विरोध पार्टी के लोग काले झंडे दिखाते हुए उनका तिरस्कार करते दिखाई दिए। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर पता चली। बताया जा रहा है कि कंगना के आने के वक्त ही एयरपोर्ट पर पुलिस को एक लावारिस बैग म‍िला है जिसकी जांच के लिए बॉम्‍ब स्‍कॉर्ड को बुलाया गया है। गौरतलब है कि कंगना के पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बीएमस ने कंगना के पाली हिल स्थि‍त ऑफिस में कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध हिस्‍सों को तोड़ा द‍िया है।

https://twitter.com/ANI/status/1303625734884270081

वहीं बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी की एक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। क्योंकि कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दायर की। जिसके बाद हाई कोर्ट ने तुरंत फैसला सुना दिया। बता दे, कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय द‍िया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।