Janmashtami 2020: जानिए कब है जन्माष्टमी, इन दो राशियों के लिए रहेगी शुभ

Share on:

जैसा की आप सभी जानते है हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। वहीं इस साल यह त्योहार 11-12 अगस्त यानी दो दिन मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कि जाती है। साथ ही इस दिन उनकी प्रतिमा के खास किए जो उन्हें बेहद प्रिय है उसे रखने से वह बेहद प्रसन्न होते है। आपको बता दे, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बहुत ही शुभ योग में हुआ था। दरअसल, शुभ नक्षत्र और ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण ही भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कुंडली में कई विशेष योग थे। वहीं ज्योतिषों का मानना है कि इस जन्माष्टमी पर मेष और वृष राशि वालों को विशेष फल श्री कृष्ण प्रदान करने जा रहे हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि का आरंभ 11 अगस्त को प्रात: 09 बजकर 06 मिनट से हो रहा है।

आपको बता दे, इस अष्टमी का समापन 12 अगस्त को प्रात: 11 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है। जिसके चलते 12 अगस्त को चंद्रमा प्रात: 7 बजकर 37 मिनट पर वृषभ राशि में आ जाएंगे। वहीं यदि रोहिणी नक्षत्र की बात करें जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था तो वह 13 अगस्त को प्रात: 03 बजकर 27 मिनट से प्रारंभ हो रहा है और 14 अगस्त को प्रात: 05 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। जिसके चलते इन 2 राशियों को बेहद लाभ होने वाला है। आज हम आपको ज्योतिषों के अनुसार इन 2 राशियों के जवान में अष्टमी के दिन होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। क्योंकि जन्माष्टमी का दिन इन दोनों राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है तो चलए जानते हैं उन राशियों के बारे में –

मेष राशि –

मेष राशि के जातकों का जन्माष्टमी के दिन मन काफी प्रसन्न रहेगा। जन्माष्टमी के दिन आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। बता दे, इस दिन आप अपने सभी कार्यों को समय पर करेंगे। वहीं परिवार के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा। आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होग। जॉब और बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा। धन लाभ के साथ खर्च का भी योग बन रहा है।

इस मंत्र का करें जाप –

कच्चित्तुलसि कल्याणि गोविन्दचरणप्रिये।
सह त्वालिकुलैर्बिभ्रद् दृष्टस्तेअतिप्रियोअच्युत:।।

वृष राशि –

वृषभ राशि वाले जातको का जन्माष्टमी का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस दिन यदि आप विधि पूर्वक सच्चे मन से पूजा करेंगे तो आपके सारे काम सफल होंगे। आपके जॉब और बिजनेस में आने वाली हर प्रकार की समस्याएं दूर होगी। बता दे, इस दिन आप बच्चों को उपहार दें आपके लिए शुभ होगा। इस दिन आपको धन लाभ होगा। आपको मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वहीं कोई मित्र आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आ सकता है। सेहत प्रति सावधान रहें। क्रोध पर काबू रखें और सभी से विनम्रता से पेश आएं।

इस मंत्र का करें जाप –

ओम ऐं ह्रीं श्रीं नमो भगवते राधाप्रियाय राधारमणाय।
गोपीजनवल्लभाय ममाभीष्टं पूरय पूरय हुं फट् स्वाहा।।

क्या न करें?

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को नई पोशाक जरुर पहनाएं। कई बार दुकानदार पुराने कपड़े नए के रुप में बेच देते हैं। ऐसे में खरीदारी के वक्त इसका ध्यान रखें।