हरदोई : शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार ट्राले से टकराई, दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत

Share on:

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले (Hardoi District) के दरियाबाद गांव के पास बारातियों से भरी कार ट्राली से टकरा कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में बोलेरो में सवार दूल्हा, उस के बहनोई सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियंत्रित होकर बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई थी, जिसके बाद यह हादसा हो गया है।

Also Read – केंद्र सरकार की मंजूरी, महाराष्ट्र के ‘उस्मानाबाद’ को मिलेगी नई पहचान, अब रखा जाएगा यह नाम

कैसे हुआ Hardoi हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव के पास यह हादसा हुआ है। शादी की खुशियों को रफ्तार के कहर ने मातम में बदल दिया। बताया जा रहा है कि, बोलेरो पाली की ओर आ रही थी और गन्ने से भरी ट्राली अनंगपुर की ओर से आ रही थी, तभी यह हादसा हो गया। इस भिड़ंत के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

बोलेरो में सवार दूल्हे के बहनोई सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 बाराती घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थानाध्यक्ष गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

Related Post: इंदौर से छतरपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत, 30 से ज्यादा घायल