Friendship Day 2021: कल है फ्रैंडशिप डे, अपने दोस्तों को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स

Share on:

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रैंडशिप डे हर वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 1 अगस्त को यानी कल देशभर में Friendship Day 2021 मनाया जाएगा। वैसे तो हर रिश्ता अपने आप में अलग अहमियत रखता है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है। दरअसल, इसमें अपनेपन का एक अलग ही एहसास होता है। हर कोई इस दिन को अलग अलग अंदाज़ में मानना पसंद करता है।

आपको बता दे, रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रैंडशिप डे पर दोस्त साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रैट करते हैं, क्योंकि ये दौर कोरोना का है इसलिए घर पर रहना ही सुरक्षित है। लेकिन आप अपने दोस्तों को इस दिन गिफ्ट्स जरूर भेज सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों को कल के दिन गिफ्ट कर सकते हैं।

बता दे, आजकल हर कोई अपने हाथों में लेटेस्ट कूल गैजेट्स रखना पसंद करते हैं। अधिकांश लोग अपनी कमाई को एक हिस्सा आधुनिकतम गैजेट्स में जरूर इंवेस्ट करते हैं। ऐसे में आप अगर अपने दोस्तों को ऐसे गैजेट्स गिफ्ट करेंगे तो वह बेहद खुश हो जाएंगे।

OnePlus Buds Z –

सबसे पहले बात करते है OnePlus Buds Z की तो बता दे, ये बहुत ही शानदार वायरलेस हेडफोन हैं। दरअसल, इसकी साउंड क्वालिटी बेहद शानदार है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 24 घंटे के लिए सर्विस देता है। खास बात ये है कि इसकी बैटरी लाइफ करीब 20 घंटे की है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में यह ब्लूटूथ बड्स हेडफोन 3 घंटे की सर्विस दे सकता है। साथ ही ये बड्स हेडफोन हाइड्रोफोबिन नैनो कोटिंग से निर्मित है, इसलिए पानी और पसीने से भी सुरक्षित रहते हैं। इसकी कीमत करीब 2699 रुपए है।

Mi आउटडोर स्पीकर –

वहीं अब बात करें Mi आउटडोर स्पीकर की तो ये मात्र 1.499 रुपए का शाओमी का एक शानदार गैजेट है। ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर प्रीमियम मेश डिजाइन और स्प्लैश प्रूफ वाटर कोटिंग के साथ आता है। दरअसल, शानदार बेस के लिए इस स्पीकर में 5 वॉट का पावर आउटपुट दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। साथ ही स्पीकर की बैटरी लाइफ 20 घंटे है।

Realme Watch 2 Pro –

आपको बता दे, फिटनेस का ध्यान रखने वाले दोस्तों को Realme Watch 2 Pro गिफ्ट किया जा सकता है। दरअसल, यह 90 स्पोर्ट्स मोड ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही इसमें लो पावर GPS सेंसर दिया गया है। यह वाटर रेसिस्टेंट है और इसका बैटरी बैकअप 14 दिन का है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है।

Mi स्मार्ट एलईडी बल्ब –

MI का नए जमाने का यह स्मार्ट बल्ब आपके दोस्तों का काफी पसंद आएगा। इसमें अमेजन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। फोन से लाइट को कंट्रोल करने के लिए आपको Mi Home App इंस्टॉल करना होगा। साथ ही मी स्मार्ट एलईडी बल्ब की कीमत 799 रुपए है।