सोनिया ने बी.वी. श्रीनिवास को सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनाया भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष

Share on:

नई दिल्ली : बुधवार को बी.वी. श्रीनिवास को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की युवा शाखा भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया. इस बात की पुष्टि पार्टी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने की. किसी के मुताबिक़, श्रीनिवास को यह पद तत्काल प्रभाव के चलते सौंपा गया है.

बता दें कि इससे पहले श्रीनिवास भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. साल 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव का समय था, उस दौरान तत्कालीन भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने यह पद त्याग दिया था, ऐसे में पार्टी ने इस खाली पद को श्रीनिवास को सौंप दिया था और उन्हें अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से श्रीनिवास सरकार विरोधी प्रदर्शनों और सामाजिक कार्यों में हमेशा से ही आगे रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने बढ़-चढ़कर इनका नेतृत्व किया है. इसी को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

पूर्णकालिक अध्यक्ष का पद मिलने के बाद श्रीनिवास ने इस पर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद भी किया. उन्होंने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि, ”मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं सोनिया जी और राहुल जी का धन्यवाद करता हूं. हम युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं की आवाज उठाने, संगठन को मजबूती देने और कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”