नए गाने ‘कांटा लगा’ को लेकर टोनी कक्कड़ हुए ट्रोल, यूजर्स ने कह दी ये बड़ी बात

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: सिंगर टोनी कक्कड़ अपने बेहतरीन गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘कांटा लगा’ रिलीज हुआ हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बता दें यह गाना कुछ लोगों को पसंद आ रहा हैं तो वहीं कुछ लोग टोनी कक्कड़ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस गाने में नेहा कक्कड़ फीचर हुई हैं और हनी सिंह भी इसका हिस्सा बने हुए हैं।

Kanta Laga Song : नेहा कक्कड़-टोनी और हनी सिंह का ये गाना सुनकर थिरकने  लगेंगे फैंस, देखिए वीडियो | Neha Kakkar honey singh and tony kakkar song kanta  laga released today watch

दरअसल टोनी को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपके गाने सुनने से अच्छा है कि वह जहर खा लें। वहीं टोनी ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिप्लाई दिया है। इसका जवाब देते हुए टोनी ने लिखा, “आप मरो मत, कभी भी मत सुनो। आपकी लाइफ काफी कीमती है और100 टोनी कक्कड़ आएंगे-जाएंगे। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी उम्र लग जाए।” इस ट्वीट का जवाब देते हुए फिर से यूजर ने लिखा, “मैं प्यार से जुड़े गाने काफी बनाता हूं, लेकिन आप लोग केवल डांस वाले गानों की बात करते हैं। इन्हें भी बड़े पैमाने पर बनाइए और शुक्रिया इसके लिए, लेकिन आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं।”

टोनी कक्कड़ हुए ट्रोल

आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी ‘संडे का वार’ एपिसोड में टोनी कक्कड़ बहन नेहा कक्कड़ के साथ अपने नए गाने का प्रमोशन करते नजर आएंगे। करण जौहर से यह दोनों मिलेंगे और इसके अलावा वह घर के अंदर भी जाएंगे और कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करते दिखाई देंगे। साथ ही नेहा कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी दर्शकों को बताती नजर आने वाली हैं। दोनों ही शो में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दोनों अपने बेहतरीन गानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं।