दमोह में कल 17 अप्रैल को मतदान होना है, प्रशासन ने मतदान स एसंबंधित सभी तैयारियो को पूरा कर लिया है, चुनाव प्रचार थमने के साथ अब मतदान की तैयारियाँ जोरो पर है, दोनों ही पार्टियों के नेताओ ने अपने स्तर पर प्रचार कर मतदाताओं को लुभान एक प्रयास किया है.
दमोह उप चुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक होगा, व्हुनव आयोग ने मतदान के लिए 359 केंद्र बनाए गए हैंजिले में 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता है जिसमे 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएं शामिल हैं.
दमोह में उपचुनाव के लिये कांग्रेस, भाजपा सहित 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, दमोह में कांग्रेस से राहुल लोधी विधायक थे, लेकिन पिछले दिनों विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा में जा चुके है.