कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात, अलर्ट मोड़ में खुफिया एजेंसियां और पुलिस प्रशासन

Share on:

रीवा। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कई बड़े राजनीतिक दिग्गजों का मध्यप्रदेश की धरती पर लगातार आना लगा हुआ है। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आए थे। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं।

दरअसल PM मोदी 24 अप्रैल सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में आएंगे। वे यहां SAF मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के समारोह में शामिल होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7573 करोड की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी रीवा से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे।

साथ ही PM मोदी 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे। जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सीमाओं पर नाके लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पीएम के आगमन पर मध्य प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर स्वागत किया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा इन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

Also Read – भोपाल में मंत्रालय के पास पत्नी-बेटी की हत्या कर फांसी पर झूला अधेड़, राजधानी में मचा हड़कंप

पीएम मोदी के दौरे से पहले खुफिया एजेंसियां, जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। शहर भर में धारा 144 लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और चार लाख हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराएँगे। रीवा जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।