कल मध्यप्रदेश में मनेगी खुशियों की दिवाली, ऐतिहासिक होगा ये दिन, लाडली बहनों के खाते में आएगी पहली किस्त

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 जून को उत्सव और जश्न का वातावरण बना रहेगा। दरअसल 10 जून को करोड़ों लोगों के मध्य खुशियां आने वाली है। मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 जून का दिन हिस्टोरिकल होगा। उस दिन मेरी बहने गीत गुनगुनाएं, दिपक जलाएं और आनंद मनाएं।

हालांकि अब आप सब लोग ये चीज सोच रहे होंगे की आखिरकार 10 जून को ऐसा क्या है, तो यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 10 जून को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा लागू की गई स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ की प्रथम इंस्टॉलमेंट बहनों के अकाउंट आएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम ‘लाडली बहना योजना’ में पंजीयन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रदेश की 1,25,33,145 बहनों अर्थात महिलाओं ने इस स्कीम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपन अपना पंजीयन करवाया। जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि ‘लाडली बहना योजना’ में योग्य महिलाओं को प्रदेश की शिवराज सरकार प्रत्येक महीने ₹1000 सीधेतौर से अकाउंट में डालेगी। महिलाओं को इसका प्रॉफिट 10 जून से मिलना शुरू होगा। 10 जून को महिलाओं के अकाउंट में 1000 रूपए की फर्स्ट क़िस्त आएगी।

Also Read – पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में नहीं बांटे जाएंगे रुद्राक्ष, सामने आई ये बड़ी वजह

शिवराज सरकार के द्वारा शुरू की गई नई पहल लाडली बहना योजना कि एप्लिकेंट इस विषय में किसी भी प्रकार के दावे का ऐतराज़ इसके पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in या एप के जरिए से ऑनलाइन पेश कर सकते हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 15 मई है। इन दावे के ऐतराज़ का निबटारा करने के लिए सीडीपीओ, तहसीलदार व जनपद के मुख्य कार्यपालन ऑफिसर्स की सदस्यता वाली कमेटी गठित की गई है। ये टीम 16 मई से 30 मई तक तहकीकात कर इसको निपटाएगी करेगी।