कल 600 श्रद्धालु मथुरा वृंदावन की यात्रा पर होंगे रवाना, विधायक शुक्ला के आयोजन के लिए तैयारी पूरी

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित की जा रही मथुरा वृंदावन की यात्रा पर 600 श्रद्धालु कल मंगलवार को रवाना होंगे। वही इस यात्रा के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है।

विधायक शुक्ला ने बताया कि हर महीने में एक वार्ड के 600 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा कराने का सिलसिला पूरा होने के बाद अब हर महीने 600 नागरिकों को मथुरा वृंदावन की यात्रा कराने का सिलसिला शुरू किया गया है।

इस सिलसिले के अंतर्गत कल 22 अगस्त को वार्ड क्रमांक 17 के 600 श्रद्धालु मथुरा वृंदावन की यात्रा पर रवाना होंगे। यह सभी श्रद्धालु कुशवाहा नगर के राम मंदिर पर एकत्रित होंगे। वहां पर भजन कीर्तन और पूजन करने के पश्चात यह सभी रेलवे स्टेशन पर जाएंगे। इन सभी यात्रियों को शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन तक ले जाया जाएगा।

रेलवे स्टेशन से यह यात्री रेल के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है ।