इंदौर : कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले राष्ट्रीय संत भय्यूजी महाराज का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे के बाद किया जाएगा. बता दें आज दोपहर भय्यू जी महाराज ने खुद को घर में गोली मारी जहां उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना के तुरंत बाद उनके सेवादार उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. जी महाराज पहली बार राष्ट्रीय चर्चा में तब आए थे जब अन्ना हजारे के आंदोलन को खत्म कराने में उन्होंने वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कल सुबह 9 से 12 तक भय्यू महाराज को बापट स्थित उनके आश्रम पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद सयाजी मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार होगा. खबर है अंतिम संस्कार में कई VIP लोग शामिल हो सकते हैं, शहर में इसके लिए पुलिस ने नाका बंदी कर दी है.