Tomato Flu: कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद तेजी से फैल रहा टोमेटो फ्लू , केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Pinal Patidar
Published on:

कोरोना वायरस के साथ-साथ पिछले दो सालों से भारत समेत सारी दुनिया से लड़ रही है. इसी बीच टोमैटो फ्लू ने भी एक बार फिर से सभी की टेंशन बढ़ा दी एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी से सबसे ज्‍यादा खतरा बच्‍चों को है. केरल में मई से अब तक टोमैटो फ्लू के 82 मरीज मिल चुके हैं, सभी की उम्र 5 साल से कम है। अभी दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले सामने नहीं आए हैं.

क्या है टोमेटो फ्लू और कैसे फैलता है..?

वैज्ञानिको की स्टडीज और अनुभव बताता है कि ‘टोमैटो फ्लू’ से जान का खतरा ज्‍यादा नहीं है, मगर यह बेहद संक्रामक है. यह बीमारी क्‍यों होती है, अभी पता नहीं। एक्‍सपर्ट्स इसे दुर्लभ संक्रमण बता रहे हैं. कुछ ने कहा है कि यह डेंगू या चिकुनगुनिया का साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है. डॉक्‍टर्स के अनुसार, बच्‍चों में इस बीमारी के फैलने का रिस्‍क ज्‍यादा है. ऐसे में बच्‍चों की हायजीन को लेकर सतर्क रहें. ‘द लांसेट’ नाम के प्रतिष्ठित साइंटिफिक जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टोमैटो फ्लू का सबसे पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में देखा गया था, जिसके बाद यह पूरे क्षेत्र में फैल गया. इसे लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह बीमारी गंभीर या जानलेवा है.

  • टोमैटो फ्लू वाले बच्चों में देखे जाने वाले प्राथमिक लक्षण चिकनगुनिया या डेंगू बुखार के समान होते हैं.
  • लक्षणों में तेज बुखार, चकत्ते, जोड़ों में सूजन, मतली, दस्त, डिहाइड्रेशन, जोड़ों में तेज दर्द शामिल हैं.
  • अन्य लक्षणों शरीर दर्द, बुखार और थकान भी है जो कि कोविड -19 मरीजों द्वारा भी अनुभव किए गए थे.
  • कुछ मामलों में मरीजों के स्किन पर फफोलों का आकार काफी बढ़ गया था.

Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, बॉस लेडी लुक में आये नज़र

इस बीमारी का क्या है इलाज?

अभी टोमैटो फ्लू से पीड़‍ित बच्चों का इलाज सामान्य उपचार, पैरासिटामोल, आराम और बहुत सारे तरल पदार्थों से किया जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, लक्षण दिखने पर बच्चों को सात दिनों तक क्वारंटीन कर देना चाहिए. यह फ्लू वयस्कों को भी संक्रमित कर सकता है.