टमाटर गुस्से से हुआ और भी लाल, कीमत पहुंची 140 रुपए किलों के पार

Share on:

Tomato Price Increased: देश में लगातार बढ़ रही टमाटर की कीमत ने लोगों की चूल्हे चौके का मेंटेनेंस बिगाड़ दिया है. बता दें कि एक समय ₹10 किलो मिलने वाला टमाटर आज 100 से ₹140 किलो तक पहुंच गया है, लोगों के लिए टमाटर खाना मानो काजू बदाम खाने जैसा हो गया है दिल्ली एनसीआर में तो टमाटर की कीमत ₹140 किलो तक पहुंच गई है. आम जनता के लिए टमाटर खरीद पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है.

टमाटर की कीमत बाजार और ऑनलाइन सभी जगह अलग-अलग देखने को मिल रही है कुछ प्लेटफार्म टमाटर ₹100 किलो में बेच रहे हैं तो बहुत से प्लेटफार्म ऐसे भी हैं जिस पर टमाटर की कीमत ₹110 से ₹120 तक देखने को मिल रही है. इस विषय में जानकारी देते हुए आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण केंद्रों पर आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस वजह से टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

बारिश के कारण पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जो टमाटर आए थे वे जल्दी खत्म हो गए. अब हिमाचल प्रदेश दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता है. लेकिन बारिश के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे कीमते बढ़ रही है.