टोक्यो ओलंपिक महिला हॉकी: भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में मिली हार, ब्रिटेन ने 3-4 से दी मात

Mohit
Published on:

भारत को टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिटेन ने 3-4 से भारत को मात दी. भातरीय टीम इस ओलंपिक में चौथे स्‍थान पर रही. भारत बड़े मौके से चूक गया. नवजोत ने भरपूर कोशिश की थी. वह ब्रिटेन के गोल पोस्‍ट तक पहुंच गई थीं. वहां कोई नहीं था.