Tokyo Olympic: पीवी सिंधु ने लगातार जीता दूसरा मैच, पहुंचीं नॉकआउट

Pinal Patidar
Published on:

टोक्यो ओलंपिक में भारत से महिलाओं ने ही अपनी चमकीली पारी खेली, ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी.सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं पीवी सिंधु ने नॉकआउट में चरण में जगह बना ली है। वहीं उन्होंने महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की च्युंग एनगान यी को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हरा दिया और सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में च्युंग एनगान यी को 21-9, 21-16 से हराया। इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए। सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है।

वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने च्युंग एनगान यी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है। इससे पहले एनगान यी के खिलाफ पांच मुकाबलों में भी सिंधु ने जीत हासिल की थी। पहले गेम में पीवी सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं। जिसका नतीजा ये हुआ कि सिंधु ने पहला गेम महज 15 मिनट में जीत लिया। वहीं जैसे ही दूसरा गेम शुरू हुआ वैसे ही सिंधु ने चार प्वाइंट्स की बढ़त बना ली।

लेकिन एनगान यी ने शानदार वापसी की और वह 11-10 से आगे हो गईं। सिंधु ने गेम अंतराल के बाद बेजोड़ वापसी करते हुए 13-12 की बढ़त बना ली। सिंधु इसके बाद पूरे फॉर्म में दिखाई दीं और लगातार पांच अंक हासिल कर स्कोर 19-14 कर दिया। आखरी में सिंधु ने 21 मिनट में दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।