भारतीय की पुरुष हॉकी टीम और निशानेबाज सौरभ चौधरी ने गोलकर भारत को न्यूजीलैंड पर जीत दिलाई है। दरअसल, हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को कांटे के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया है। वहीं इस टीम के हीरो हरमनप्रीत रहे है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो गोल किये है। वहीं सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गए हैं।
अब हाल ही में जानकारी सामने आई है कि भारत ने एक और ऐतिहासिक पल हासिल किया है। दरअसल, भारत ने ओलंपिक के पहले दिन ही पदक जीत लिया है। मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा में रजत पदक जीता। वह भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। बता दे, उन्होंने शनिवार को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। दरअसल, महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में यह मेडल जीता है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले भारत ने सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था। ये पदक कर्णम मल्लेश्वरी ने दिलाया था. मीराबाई चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है।
इसके अलावा बात करें मीराबाई की तो उन्होंने स्नैच में अपने पहले प्रयास में ही 84 किलो और दूसरे में 87 किलो वजन उठाया है। लेकिन तीसरे प्रयास में वो 89 किलो वजन उठाने में नाकाम रही है। दरअसल, वो स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर रही है। क्योंकि 94 किलो वजन के साथ चीन की वेटलिफ्टर हाऊ झिहू पहले पायदान पर रहीं। यह ओलंपिक रिकॉर्ड भी है।