टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम का टूटा गोल्ड का सपना, बेल्जियम ने दी 5-2 से मात

Mohit
Published on:

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड का सपना टूट गया है. भारत को सेमीफाइनल में 2-5 से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी के मिनटों में श्रीजेश गोल पोस्‍ट छोड़कर बाहर चले गए थे और बेल्जियम ने इसका पूरा फायदा उठाकर भारत पर एक और गोल दाग दिया.

भारतीय हॉकी टीम के पास अभी भी इतिहास रचने का मौका है, भारत ने 1980 के बाद से ओलंपिक में मेडल नहीं जीता है. अब वो ब्रॉन्‍ज के लिए खेलेगी. उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया और जर्मनी में से किसी एक से होगा.

वहीं, भारत ने टोक्‍यो ओलंपिक में दो मेडल जीत लिए हैं, एक मेडल पक्‍का कर लिया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्‍वर और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में भारत को ब्रॉन्‍ज मेडल दिलाया, जबकि लवलीना बोरेगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्‍ज मेडल पक्‍का कर लिया.