Tokyo Olympics: इतिहास रचने से चूके दीपक, झोली में आया सिल्वर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में दीपक पूनिया ने अच्छी शुरुआत की थी, उन्होंने 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन वह इसे ज्यादा देर तक कायम रखने में असफल हो गए। नजीम माइल्सने भी बाद में दो अंक हासिल कर लिये, पहले राउंड के बाद स्कोर पूनिया के पक्ष मे था लेकिन आखिरी के 10 सेंकड में वे पिछड़ गये। इसके साथ ही ओलंपिक मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। बता दें कि, दीपक 4-2 से हार गए।

पीएम ने दी बधाई

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीपक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “दीपक पुनिया ने कांस्य पदक बहुत कम खोया लेकिन उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है। वह धैर्य और प्रतिभा का पावरहाउस है। दीपक को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”