टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने नीलाम कर दिया अपना मेडल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: पोलैंड की भालाफेंक खिलाडी मारिया आंद्रेजिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस खिलाडी ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में जीते अपने सिल्वर मेडल को नीलाम किया है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने मेडल को एक आठ महीने के बच्चे के लिए ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा में नीलाम किया है.

दरअसल, पोलैंड के इस बच्चे की दिली की सर्जरी होनी है, जिसके चलते करीब दो करोड़ 86 लाख रुपए की जरूरत थी. बताया जा रहा है कि बच्चे की सर्जरी अमेरिका में होनी है. सोशल मीडिया पर मारिया ने 11 अगस्त को एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमे बताया गया था कि वह इस बच्चे के इलाज के लिए पैसा जुटाना चाहती हैं.

पोलैंड में अब्का पोल्स्का नाम की एक सुविधा स्टोर कंपनी ने मारिया का सिल्वर मेडल को तकरीबन ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा ($125,000) में खरीदा है. ख़बरों के मुताबिक, अब आठ महीने की इस बच्चे की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सर्जरी होगी. मारिया आंद्रेजिक ने 64.61 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया की केल्सी-ली बार्बर ने 64.56 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जो सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. मारिया केवल चीन की लिउ शियिंग से पीछे थीं, जिन्होंने 66.34 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता.