उछाल के साथ खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,560 के पार, ट्रैक पर लौटी जोमैटो की गाडी, हुआ 2 कऱोड का फायदा

Shivani Rathore
Published on:

दिल्ली। लगातार 3 दिन से शेयर बाजार में मद्दी नजर आने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। चौथे दिन की बात की जाये तो भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला जिसमे सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़कर 65,560 के पार पहुंच गया साथ ही निफ्टी में 100 अंकों की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स की बात जाए तो इसके 30 शेयरों में से 25 में तेजी और मात्र 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ जोमैटो कंपनी के लिए भी एक आशा की किरण लेकर आया। जोमैटो के शेयर ने रिकवरी की गाडी को बापस पकड़ा और ट्रैक पर लौटी। काफी लम्बे समय से जोमैटो के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी ऐसे में शुक्रवार को आयी तेजी से जोमैटो फ़ूड कंपनी को थोड़ी राहत मिल सकती है। जून तिमाही नतीजे के बाद जोमैटो का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर करोबार कर रहा है। शेयर करीब 10.50% की तेजी के साथ 95.70 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी को पहली बार इस तिमाही में प्रॉफिट हुआ है। 186 करोड़ के घाटे से जूझ रहे जोमैटों के लिए जून तिमाही में 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट अच्छी ख़बर हो सकती है।