गिरावट के साथ शुरू हुआ आज के शेयर बाजार का खेल, सेंसेक्स 36 अंक फिसलकर 65,810 पर खुला

Share on:

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। बात की जाये सेंसेक्स की तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ सेंसेक्स 36 अंक फिसलकर 65,810 के स्तर पर बुधवार को खुला। लेकिन निफ्टी में 8 अंक की तेजी देखने को मिली, बुधवार को निफ्टी 19,578 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.82 रुपए पर खुला है।

अडाणी पोर्ट्स ने Q1FY24 के जारी किए नतीजे!

अडाणी पोर्ट्स ने बीते दिन मंगलवार को Q1FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। जिसमे अप्रैल-जून तिमाही में अडानी कंपनी को सालाना आधार पर 2,114.7 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। इससे एक साल पहले की बात की जाये तो Q1FY23 में कंपनी को 1,158.3 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। जानकारी के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6,247.6 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में 5,058.1 करोड़ रुपए था।

कल शेयर बाजार में रही थी तेजी!

शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 65,846 के स्तर पर बंद हुआ। इसी के साथ निफ्टी में भी 26 अंक की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी 19,570 के स्तर पर बंद हुआ। शेयरों पर नजर डाली जाये तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली। साथ ही भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 82.85 रुपए पर बंद हुआ।