Aaj ka Rashifal 26 August 2023: ज्योतिष विद्वानों के अनुसार हर मनुष्य अपना भाग्य लिखवाकर लाया हैं।हर मनुष्य एक अपनी निश्चित जन्म दिनांक, राशि, भाग्यांक, मूल्यांक, समय पहर, तिथि लेकर पैदा हुआ हैं। वहीं हिंदू धार्मिक शास्त्र में हर एक कार्य ज्योतिष विद्वानों द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं। जहां हम मूलांक वाले जातकों की जन्म दिनांक से उनके भविष्य में समय का गहन अध्ययन करते हैं।
आज हम जानेंगे 26 अगस्त का न्यूमेरोलॉजी जहां हम देखेंगे की वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं। ज्योतिष विद्या में अंक राशिफल जातकों के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनका गहन अध्ययन किया जाता हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस विषय का बोध होता हैं। साथ ही पता चलता हैं कि आज का दिन शुभ रहेगा या हानिकारक। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों को कार्यों में मिलेगी अपार सफलता। वहीं आप किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें। आज आपको कोई बड़े अवसर का लाभ उठाने क मिलेगा। साथ ही आप इस शानदार मौके का ले पाने में सफल हो सकोगे। साथ ही आपको आज एजुकेशन और धार्मिक कार्यों में आनंद मिलेगा। आज का समय विज्ञान के छात्रों के लिए काफी अच्छा रहने वाला हैं।
मूलांक 5
मूलांक 5 जातकों को संतान पक्ष से मिलेगी खुशखबरी। आज आपके घर मेहमान का आगमन हो सकता हैं। आज का पूरा समय आपका मौज मस्ती और हर्षोउल्लास में गुजरेगा। आज आप पास की या फिर दूरस्थ यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। वहीं लंबे समय से उधार लिया हुआ पैसा आपको पुनः मिल मिल सकता है। आपको कहीं से अचानक धन का लाभ हो सकता हैं।
मूलांक 7
मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का समय आपको सोशल और धार्मिक कार्यं में लोकप्रिय बनाने वाला सिद्ध होगा। आपके द्वारा बड़े बड़े धार्मिक आयोजनों को अंजाम दिया जाएगा। जिसमे आपको अपार सफलता मिलेगी, और आपके द्वारा किए गए आयोजन सफल और सबके लिए एक मिसाल कायम करने वाला रुख लेगा। आपके सोचे समझे सभी कार्य आज चुटकियों में पूरे होंगे।